शिमला, 10 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को 30 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि करसोग से कुल्लू के आनी जा रही बस शकडलेर गांव के नजदीक खाई में गिर गई। इसमें चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल 15 यात्रियों में 10 की हालत गंभीर है और उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को रामपुर अस्पताल भेजा गया।
दुर्घटना के कारण बस के परखच्चे उड़ गए और उसके हिस्से इधर-उधर बिखर गए। विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश