शिमला, 31 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘हर दिन सेहत’ अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान के तहत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला और सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन करेंगे। ये गतिविधियां आईजीएमसी शिमला के विभिन्न वार्डों और ओपीडी के साथ-साथ शिमला नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित की जाएंगी।
सुक्खू ने इस बात पर जोर दिया कि अभियान के उद्देश्यों में बीमारियों की रोकथाम, सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस पहल की परिकल्पना स्वास्थ्य जागरूकता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने तथा हिमाचल प्रदेश को अधिक स्वस्थ और जागरूक समाज में बदलने के दीर्घकालिक प्रयास के रूप में की गई है।
सुक्खू ने कहा, “यह अभियान एक स्थायी और समावेशी दृष्टिकोण के माध्यम से राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा