हुबली: Women get raped कर्नाटक के एक कॉलेज से हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद (karnataka hijab row) पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। इस विवाद को लेकर देशभर के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता ज़मीर अहमद ने हिजाब पहनने को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर विवाद हो सकता है।
Women get raped कांग्रेस नेता ज़मीर अहमद का कहना है कि इस्लाम में हिजाब का मतलब ‘पर्दा’ होता है। महिलाओं की सुंदरता को छिपाने के लिए हिजाब पहनाया जाता है। हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं का बलात्कार होता है। वहीं, इससे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि म अपनी बेटियों को ‘इंशा’ अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी। तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे। हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।
#WATCH | Hijab means 'Parda' in Islam…to hide the beauty of women…women get raped when they don't wear Hijab: Congress leader Zameer Ahmed on #HijabRow in Hubli, Karnataka pic.twitter.com/8Ole8wjLQF
— ANI (@ANI) February 13, 2022
दरअसल, देश में हिजाब को लेकर विवाद कर्नाटक के उडुपी की एक यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ था। कॉलेज में छह छात्राएं हिजाब पहनकर क्लास में आई थीं। इसके बाद इसी तरह के मामले कुंडापुर और बिंदूर के कुछ अन्य कॉलेजों में भी आए। राज्य में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां मुस्लिम छात्राओं को हिजाब में कॉलेजों या कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
Read More: क्या राज्यों को है समान नागरिक संहिता लागू करने का अधिकार ? विशेषज्ञ भी एक राय नहीं…जानें
इस विवाद ने तब और सियासी तापमान बढ़ा दिया जब एक और समूह के छात्र-छात्राओ ने कॉलेज में भगवा गमछा, स्कॉर्फ, और साफा पहनकर कर आना शुरू किया और जय श्री राम के नारे लगाए. इसके बाद देशभर में प्रदर्शन हुए। नौबत यहां तक पहुंच गई कि कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों को तीन दिन के लिए बंद करना पड़ा।
Read More: देश से भाग रहे बैंक धोखेबाजों के खिलाफ कार्रवाई में मोदी सरकार की मिलीभगत: कांग्रेस
इंशा’अल्लाह pic.twitter.com/lqtDnReXBm
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 12, 2022