जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर अयोध्या में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती, हो सकता है बड़ा ऐलान

जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर अयोध्या में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती, हो सकता है बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - October 6, 2019 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है, अब देश के लोगों को फैसले का इंतजार है। वहीं, दूसरी ओर आगामी दिनों में आने वाले त्योहार दीपावली के वलते अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा गया है और दस अतिरिक्त कंपनियों को शहर में तैनात किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अतिरिक्त बलों को ठहराने के लिए व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। स्थानीय गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं, स्कूलों और कॉलेजों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को ठहराने में किया जाएगा।

Read More: शिक्षा मंत्री ने अजय चंद्राकर को बताया ढोंगी, रमन सिंह और अजय चंद्राकर को देंगे राशन कार्ड

जहां एक ओर पूरे अयोध्या में दीवाली की तैयारी धूम-धाम से चल रही है। वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में भी राम जन्म भूमि मामले में सुनवाई अंतिम ओर है। 17 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई पूरी हो जाएगी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि अब मामले में मध्यस्थता के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

Read More: हड़ताल के दूसरे दिन ही ट्रांसपोर्टर हुए दो फाड़, संघ के महासचिव ने कहा बीजेपी एजेंट का काम कर रहे कुछ ट्रांसपोर्टर

अयोध्या में सुरक्ष व्यवस्था कड़ी करने को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हम ड्रोन के साथ दुर्गा पूजा और दशहरा के जुलूसों की निगरानी सुनिश्चित करेंगे और पूजा समिति से अनुरोध किया है कि वे जुलूसों के दौरान गुलाल का इस्तेमाल न करें। वे इसके बजाय फूलों की पंखुड़ियों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जिले के डीआईओएस व बीएसए से शहर व उसके आसपास स्थित सभी स्कूलों की सूची मांगी है।

Read More: नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से निखिल और कांग्रेस से सुनील पाढ़ी या भगवती गजेंद्र के नाम पर लग सकती है मुहर

सिटी एसपी विजय पाल सिंह ने कहा है कि फिलहाल अभी दीवाली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। दीवाली के पर्व पर यहां भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। बाकी के लिए अभी कोई निर्देश नहीं मिला है। वहीं, डीआईओएस आरबी सिंह चौहान का कहना है कि पुलिस विभाग का पत्र मिला है, इसको लेकर स्कूल के प्रबंध तंत्र व प्रधानाचार्यों से बैठक की जा रही है।

Read More: राजधानी के स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 10 लड़के और 9 लड़कियां गिरफ्तार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/u4-lwaGogaA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>