High profile sex racket busted, dealing with customers like this

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ऐसे होती थी ग्राहकों से डिलिंग, 16 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ऐसे होती थी ग्राहकों से डिलिंग : High profile sex racket busted, dealing with customers like this

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: June 15, 2022 7:59 pm IST

सूरतः High profile sex racket busted गुजरात के सूरत में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्पा सेंटर में दबिश देकर 4 ग्राहक, 8 युवतियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

Read more :  कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बढ़ने वाली है रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि, सरकार कर रही ये प्लान 

High profile sex racket busted मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम में आए अनजान फोन के आधार पर रांदेर पुलिस ने अडाजण में गुजरात गैस सर्किल पास स्थित सरदार कॉम्प्लेक्स की दुकान में चल रहे प्रिंस स्पा में छापेमारी की। पुलिस ने स्पा मैनेजर गिरीश प्रहलाद नाई, मैनेजर अंजू सागर जाविया, दो ग्राहक रमेश जतन सतरा और राजेश भगवान राजपूत को गिरफ्तार कर चार युवतियों को मुक्त कराया। पुलिस की पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि ग्राहकों से 2 हजार रुपए लेते थे। स्पा में काम करने वाली लड़कियों को 10 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाता था। पुलिस ने मौके से नगद, 11 मोबाइल समेत 51 हजार रुपए का सामान जब्त किया है।

Read more :  समुद्र में डूबने से तीन की मौत, एक नाबालिग भी शामिल, बचावकर्मियों ने शवों को निकाला बाहर 

उधर, उमरा पुलिसने वेसू में वीआईपी रोड परस्थित हाईस्ट्रीट बिल्डिंग में यूजी 22 हाई लुक्स स्पा में छापेमारी करके मैनेजर मोनजरूल मोकबुल शेख और हारून हमीद चौधरी, ग्राहक किरण बिपिन खिलावाला, अश्विन लालजी सावलिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्पा से 4 लड़कियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने किराए की दुकान में स्पा के बहाने सेक्स रैकेट चलाने वाले मालिक रतिकांत हरेकृष्ण को वांटेड घोषित किया है। पूछताछ के दौरान मैनेजर ने बताया कि ग्राहकों से मसाज के लिए 1000 और शारीरिक संबंध के लिए 2000 रुपए लेते थे। पुलिस ने मौके से नकद, 2 मोबाइल फोन समेत 45 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से पुलिस स्पा पर नजर रखे हुए है।

Read more : IBC24 की खबर पर मुहर : ग्वालियर से सुमन शर्मा होंगी बीजेपी की प्रत्याशी 

 
Flowers