Samvida Karmchari Niyamitikaran News: हाईकोर्ट से इन संविदा कर्मियों को मिली जीत, नियमित करने के दिया आदेश, दौड़ी खुशी की लहर

हाईकोर्ट से इन संविदा कर्मियों को मिली जीत, नियमित करने के दिया आदेश, High Court Issues Order to Regularization of Samvida Karmchari

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 10:51 AM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 11:41 AM IST

शिमलाः Order to Regularization of Samvida Karmchari सियासतदारों के वादे और दावे की भंवर में फंसे संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितिकरण की राह देख रहे हैं। इसी बीच अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के बिल आधारित कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। कोर्ट ने बिल आधारित संविदा कर्मियों को भी डेली वेजर्स की तरह परमानेंट करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद से बिल आधारित कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।

Read More : UP IAS Transfer List Today: देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, रातोंरात बदल दिए गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए पूरी सूची

Order to Regularization of Samvida Karmchari मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के हजारों बिल आधारित कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में अपने नियमितीकरण को लेकर याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल ने राम सिंह के मामले में दिए अपने निर्णय में कहा कि प्रतिवादी वन विभाग अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और बिल आधार पर काम करने वाले कर्मचारी के बीच जो अंतर पैदा कर रहा है, वह भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है। हाईकोर्ट ने कहा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हो या बिल आधारित कर्मचारी, वह विभाग को एक जैसी सेवा दे रहे हैं। इसलिए, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और बिल बेस कर्मचारी के बीच विभाग द्वारा जो वर्गीकरण किया गया है, वह भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता। राज्य सरकार की दिनांक 22.04.2020 की नीति के अनुसार नियमितीकरण के अधिकार से प्रार्थी को केवल इस आधार पर इनकार नहीं किया जा सकता है कि अब उसका नामकरण दैनिक वेतनभोगी नहीं, बल्कि बिल बेस कर्मचारी है। यदि याचिकाकर्ता नियमितीकरण के मानदंडों को पूरा करता है, तो, उसे भी नियमितीकरण प्राप्त करने का अधिकार है और इसे केवल उस नामकरण के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता है, जो अब प्रतिवादी द्वारा उसे सौंपा गया है।

Read More : An Olympic Awareness Run: ओलंपिक जागरूकता दौड़ को केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ने दिखाई हरी झंडी, जानें कितने भारतीय एथलीटों ने किया क्वालीफाई 

प्रार्थी और प्रार्थी की तरह कार्य करने वाले कर्मियों के मामले में विभाग की ओर से हालांकि दो बार नियमितीकरण करने बाबत स्क्रीनिंग की गई। हर वर्ष 240 दिनों से अधिक कार्य करने के बावजूद उन्हें नियमित नहीं किया गया। अंततः प्रार्थी को हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दाखिल करनी पड़ी। जिस पर यह अहम निर्णय आया है। हाईकोर्ट ने वन विभाग को निर्देश दिए कि वह प्रार्थी को राज्य सरकार की दिनांक 22.04.2020 की नियमितीकरण नीति के अनुसार छह सप्ताह की अवधि के भीतर वर्क चार्ज/नियमितीकरण प्रदान करें। हालांकि, प्रार्थी को दिए जाने वाले वित्तीय लाभ याचिका दायर करने की तारीख से तीन साल तक सीमित रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp