High alert issued in this district

इस जिले में हाई अलर्ट जारी, आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने पर उठाए गए ये कड़े कदम

इस जिले में हाई अलर्ट जारी, आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने पर उठाए गए ये कड़े कदम

Edited By :  
Modified Date: April 21, 2023 / 09:03 AM IST
,
Published Date: April 20, 2023 9:02 am IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने एक बयान में कहा है कि घटना में जान गंवाने वाले जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी।

Read More : CGBSE 10th-12th Result 2023: इस दिन जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम, CGBSE ने किया ऐलान, एक क्लिक में यहां करें चेक

रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं, जहां एक वाहन में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’ सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई। सेना ने बयान में कहा, ‘‘आतंकवादियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अपराह्न तीन बजे के करीब राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड फेंके जाने के कारण वाहन में आग लग गई।’’

Read More : ‘अक्षय तृतीया और ईद के बाद होते हैं सबसे ज्यादा… ‘ कलेक्टर और DM को दिए गए कड़े कदम उठाने के निर्देश

बयान के मुताबिक, इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान हमले में शहीद हो गए। सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’ सेना ने कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। शुरुआती बयान में सेना ने कहा था कि एक सैन्य वाहन में आग लगने से जवानों की मौत हो गई। साथ ही कहा गया था कि अतिरिक्त विवरण का पता लगाया जा रहा है।

Read More : Gajlakshmi Yoga: बुद्ध पूर्णिमा के पहले बनने वाला है ‘गजलक्ष्मी योग’, सोने की तरह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य

शाम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू शहर में तवी पुल पर विरोध-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद भीम्बर गली-पुंछ रोड पर यातायात रोक दिया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुंछ जाने वाले लोगों को मेंढर मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers