असम में 210 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

असम में 210 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

असम में 210 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
Modified Date: April 5, 2024 / 12:38 am IST
Published Date: April 5, 2024 12:38 am IST

गुवाहटी, चार अप्रैल (भाषा) असम के कछार जिले में बृहस्पतिवार को 210 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह राज्य में नशीले पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”विशेष कार्य बल, असम और कछार पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान सिलचर थाना क्षेत्र के सईदपुर में मिजोरम के नंबर वाले एक वाहन को रोका गया।

 ⁠

महंत ने कहा, ”वाहन की तलाशी लेने पर 21.5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 210 करोड़ रुपये आंकी गई है।

उन्होंने कहा कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

प्रीति अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में