असम में 15 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार
असम में 15 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार
गुवाहाटी/दीफू, 18 अक्टूबर (भाषा) असम में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 करोड़ रूपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी।
राज्य पुलिस मुख्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार कार्बी आंगलोंग जिले में एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने नाके पर जांच के दौरान एक ट्रक को पकड़ा जिस में 3.45 किलोग्राम हेरोइन थी। पुलिस के अनुसार मणिपुर के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनपर एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।
विज्ञप्ति के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि यह मादक पदार्थ इंफाल से गुवाहाटी ले जाया जा रहा था।
पुलिस का कहना है कि एक अन्य घटना में पुलिसकर्मियों ने एक मकान पर छापा मारा एवं 88 कंटेनर जब्त किये और प्रत्येक में एक एक मिलीग्राम संदिग्ध हेरोइन थी। इसके अलावा, मोरीगांव जिले से मंदिरों और जागिरोड पेपर मिल से चुराये गये सामान भी जब्त किये गये।
विज्ञप्ति के मुताबिक एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है और उस पर आईपीसी व एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
राजकुमार प्रशांत
प्रशांत

Facebook



