उत्तराखंड में साढ़े तीन करोड़ से अधिक कीमत की स्मैक बरमाद, नशा तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में साढ़े तीन करोड़ से अधिक कीमत की स्मैक बरमाद, नशा तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 10:09 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 10:09 PM IST

देहरादून, तीन जुलाई (भाषा) उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने देहरादून जिले के डोईवाला से साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक कीमत की स्मैक बरामद की है और इस बाबत हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक संदिग्ध नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है ।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बुधवार को यहां बताया कि गिरफ्तार नशा तस्कर से एक किलो 200 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में स्मैक की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।

अग्रवाल के मुताबिक, एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) द्वारा मंगलवार देर रात की गयी इस कार्रवाई में बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन करोड़ 60 लाख रुपये है ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत एएनटीएफ ने डोईवाला थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरिद्वार रोड पर विंडलास रिवर वैली के पास से हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के पोंटा साहिब के रहने वाले गजराज सिंह (50) के पास से स्मैक बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया ।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह स्मैक उत्तर प्रदेश के धामपुर से लाया था। यह भी पता चला कि बरेली का रहने वाला एक तस्कर धामपुर तक इस पदार्थ को पहुंचाता था तथा वहां से गजराज अपने एजेंटों के माध्यम से इसे आगे पोंटा साहिब और देहरादून में पहुंचाता था ।

अग्रवाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में अन्य कई मादक पदार्थ तस्करों के नामों की जानकारी मिली है जिनपर आगे कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गजराज पोंटा साहिब में पेंट के ब्रश बनाने का काम करता है और वह मादक पदार्थ तस्करी के काम में पिछले दो सालों से लिप्त था ।

एएनटीएफ की टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान