अमृतसर, 23 मई (भाषा) पंजाब के अमृतसर में ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से कथित तौर पर दो पिस्तौल और एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नशा रोधी विशेष कार्य बल के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा के रूप में हुई है, जो अजनाला कस्बे के एक सीमावर्ती गांव का निवासी है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से दो पिस्तौल और 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस पहली बार एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफल रही जो पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी करने के लिए सीमा के इस तरफ से ड्रोन का संचालन कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन, तस्करी की पहली खेप नहीं है। सिंह ने इससे पहले भी ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से कई ऐसी तस्करी की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके द्वारा प्राप्त खेप की संख्या के बारे में पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सिंह 2021 में लुधियाना जिला अदालत परिसर विस्फोट मामले में भी वांछित था।
भाषा
साजन वैभव
वैभव