Cash For Query Case: इधर CBI के नए ज्वाइंट डायरेक्टर की हुई नियुक्ति, उधर सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश!

Cash For Query Case: संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 05:14 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 05:16 PM IST

नई दिल्ली : Cash For Query Case: संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिए हैं। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”लोकपाल ने आज मेऱी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया।”

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023 : मतदान से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस दमदार नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ थामा कांग्रेस का दामन

महुआ मोइत्रा ने कही ये बात

Cash For Query Case:  महुआ मोइत्रा ने इस बीच कहा कि मीडिया जो मेरा उत्तर जानने के लिए फोन कर रहे हैं। उनसे कहना है कि सीबीआई को 13 हजार करोड़ रुपये के अडानी कोल स्कैम मामले में पहले एफआईआर दर्ज करनी होगी। मोइत्रा ने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीबीआई आपका स्वागत है। आओ और मेरे जूते गिनो।

संसद की एथिक्स कमेटी कर रही मामले की सुनवाई

Cash For Query Case:  पूरे मामले की सुनवाई एथिक्स कमेटी कर रही है। कमेटी की 2 नवंबर को हुई बैठक में मोइत्रा और बीएसपी सांसद दानिश अली समेत अन्य विपक्षी सांसद बाहर निकल गए। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान आरोप लगाया कि मोइत्रा से आचार समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर ने निजी सवाल किए।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की हो सकती है भिड़ंत! जानें क्या कहता है गणित 

महुआ पर लगे है ये आरोप

Cash For Query Case:  निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी ग्रुप के मामले में मोइत्रा ने संसद में सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी ने मोइत्रा के सांसद वाले लॉगिन का इस्तेमाल कर विभिन्न स्थानों से प्रश्न दर्ज किए।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp