पूर्व सीएम का धीरज साहू से कनेक्शन आया सामने, 350 करोड़ कैश वाले धनकुबेर सांसद को ED ने भेजा समन 

पूर्व सीएम का धीरज साहू से कनेक्शन आया सामने, 350 करोड़ कैश वाले धनकुबेर सांसद को ED ने भेजा समन  Hemant Soren connection with Dheeraj Sahu

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 03:48 PM IST

Hemant Soren connection with Dheeraj Sahu: नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से भी कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में ईडी ने धीरज साहू को समन भी भेजा है। बता दें कि पूर्व सीएम के कैंपस में जो BMW कार थी वो धीरज साहू के फर्म के नाम पर है, जिसको लेकर अब उनसे भी पूछताछ हो सकती है। वहीं, बता दें कि धीरज साहू वहीं है, जिनके ठिकानों पर बीते साल 351 करोड़ रुपये कैश मिला था।

Read more: Kinetic E-Luna Launched: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुई पुराने जमाने वाली लूना, सिंगल चार्ज में देगी 100 किमी से ज्यादा रेंज, जानें कीमत और फीचर्स 

हेमंत सोरेन से धीरज साहू का क्या है कनेक्शन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी धीरज साहू से हेमंत सोरेने के साथ उनके कनेक्शन के बारे में पूछताछ करना चाहती है। इसके अलावा कुछ समय पहले ईडी की टीम ने दिल्ली में जेएमएम नेता के घर से जो BMW और SUV बरामद किया था उस मामले में भी धीरज साहू से पूछताछ करना चाहती है। बता दें कि जांच एजेंसी ने बुधवार को गुरुग्राम के करदारपुर गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी की थी। वहीं, सूत्रों से जानकारी मिली है, कि इसी पते पर हरियाणा नंबर की SUV पंजीकृत थी। इसी केस में कोलकाता में भी दो ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ED को शक है कि यह गाड़ी ‘बेनामी’ तौर पर धीरज साहू से जुड़ी है।

Read more: Bharat Jodo Nyay Yatra : ‘राहुल गांधी पहले अपने लोगों को जोड़ लें..’ भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रायगढ़ पहुंचने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज 

ईडी की हिरासत में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Hemant Soren connection with Dheeraj Sahu: जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 31 जनवरी को 48 साल के हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है। उस दिन गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने आधिकारिक तौर से सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। हेमंत सोरेन अभी ईडी की हिरासत में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp