हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश से भारी जलजमाव, यातायात प्रभावित

हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश से भारी जलजमाव, यातायात प्रभावित

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 08:04 PM IST

गुरुग्राम, 28 जून (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह भारी बारिश से विशेषतौर पर आवासीय क्षेत्रों में भीषण जलभराव हुआ और इससे यातायात भी प्रभावित रहा।

द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 9, सेक्टर 21, सेक्टर 23, ग्रीनवुड सिटी, आर्डी सिटी, पालम विहार, भीम नगर और एमजी रोड में भारी जलभराव हुआ, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में मुशकिलें आईं।

बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे भी प्रभावित रहा।

आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 7.30 बजे तक सोहना में 82 मिमी बारिश हुई, वजीराबाद में 55 मिमी, गुरुग्राम में 30 मिमी, जबकि पटौदी में सबसे कम तीन मिमी बारिश हुई।

स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया में जलभराव से जुड़ी समस्याओं को साझा किया।

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए), गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) और यातायात पुलिस की टीमों को स्थिति को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेन्द्र विज ने कहा, ‘‘हमारी टीम सभी मुख्य स्थानों पर तैनात हैं, जलभराव वाले स्थानों की निगरानी की जा रही है और स्थिति अब नियंत्रण में है।’’

इस बीच जीएमडीए ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में कहा, ‘‘सिग्नेचर टॉवर, सेक्टर 23/23ए डिवाइडिंग रोड और गोल्ड सूक के पास जल की निकासी हो गयी है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।’’

भाषा शोभना सुरेश

सुरेश