अगले कुछ दिनों में उत्तर और मध्य केरल में भारी बारिश का अनुमान

अगले कुछ दिनों में उत्तर और मध्य केरल में भारी बारिश का अनुमान

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 03:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 03:15 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 29 नवंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी दिनों में उत्तर और मध्य केरल में भारी वर्षा का अनुमान जताया है तथा एक दिसंबर को सात जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

जिन जिलों के लिए एक दिसंबर को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है उनमें एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड शामिल हैं।

दो दिसंबर को छह जिलों पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

इसके अलावा, उसी दिन आठ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

‘ऑरेंज अलर्ट’ छह सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी वर्षा जबकि ‘येलो अलर्ट’ छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी वर्षा को दर्शाता है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश