गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भरा, विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ा |

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भरा, विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ा

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भरा, विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ा

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 08:51 PM IST, Published Date : September 29, 2024/8:51 pm IST

वडोदरा, 29 सितंबर (भाषा) गुजरात के वडोदरा शहर में भारी बारिश के कारण रविवार शाम निचले इलाकों में पानी भर गया और विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक शहर में महज दो घंटे में 76 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।

विश्वामित्री नदी और अजवा झील में जलस्तर बढ़ने से स्थानीय प्रशासन चिंतित है, जो लगभग एक महीने पहले आई बाढ़ की याद दिलाता है, जब हजारों लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।

शाम पांच बजे विश्वामित्री नदी 20.30 फुट पर बह रही थी, जो खतरे के निशान 25 फुट से कम है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि वे बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

वडोदरा के नगर आयुक्त दिलीप राणा ने कहा, ‘‘वडोदरा में थोड़े समय में भारी बारिश हुई, खास तौर पर विश्वामित्री नदी और अजवा झील के जलग्रहण क्षेत्रों में, जिससे जल स्तर बढ़ गया। अगर जरूरत पड़ी तो हम निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालेंगे।’’

उन्होंने कहा कि बसें तैयार रखी गई हैं तथा अन्य व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई हैं।

दिलीप राणा ने कहा, ‘‘चूंकि, आज के बाद भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि पानी का प्रवाह कम हो जाएगा। लेकिन जलस्तर को देखते हुए हमने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है। ’’

महापौर पिंकी सोनी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पहले से तैयारी कर ली थी तथा चिंता का कोई तात्कालिक कारण नहीं है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दक्षिण गुजरात और पड़ोसी क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण है, और रविवार सुबह तक 24 घंटे के लिए गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में मानसून की स्थिति मजबूत रही।

पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह तक खेड़ा, आनंद, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटाउदेपुर, नर्मदा और भरूच के अलावा सौराष्ट्र के अमरेली और भावनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि गुजरात में इस बार औसत का 136.22 प्रतिशत वर्षा हुई है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)