ओडिशा में भारी बारिश, मलकानगिरी में 7,000 से अधिक लोग प्रभावित

ओडिशा में भारी बारिश, मलकानगिरी में 7,000 से अधिक लोग प्रभावित

  •  
  • Publish Date - July 21, 2024 / 11:28 PM IST,
    Updated On - July 21, 2024 / 11:28 PM IST

भुवनेश्वर, 21 जुलाई (भाषा) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी दबाव की स्थिति के कारण पिछले तीन दिनों में ओडिशा के कई जिले भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मलकानगिरी जिले के 7,300 से अधिक लोग इस अवधि के दौरान भारी वर्षा से प्रभावित हुए हैं।

बंगाल की खाड़ी पर बनी दबाव की स्थिति के प्रभाव से नबरंगपुर, कोरापुट, खुर्दा, नयागढ़ और मलकानगिरी जिलों में 19 जुलाई को भारी वर्षा हुई।

इसी तरह 20 जुलाई को मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति और नबरंगपुर जिलों में भारी बारिश हुई, जबकि 21 जुलाई को नौपाड़ा, सोनपुर, बौध, मलकानगिरी, बोलनगीर और अंगुल में भारी बारिश हुई।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि भारी बारिश के कारण मलकानगिरी जिले में कई सड़कें और पुल जलमग्न हो गए हैं।

एसआरसी कार्यालय ने कहा कि जिले की 111 पंचायतों के 1,045 गांव भी प्रभावित हुए हैं और स्थानीय प्रशासन ने अब तक निचले इलाकों से 121 लोगों को सुरक्षित आश्रय गृहों में पहुंचाया है।

एसआरसी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रभावित लोगों को भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए जिलों में तीन राहत शिविर खोले गए हैं।

एसआरसी ने मलकानगिरी जिलाधिकारी से पानी कम होने तक जलमग्न सड़कों और पुलों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने को कहा है।

भाषा योगेश अमित

अमित