Weather Update: नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून का प्रकोप देखने को मिल रहा है। दक्षिण से लेकर उत्तर तक पूरे भारत में मानसून की बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस पूरे सप्ताह बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही मुंबई के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इससे जान जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
मौसम विभाग के अनुसार, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तामिलनाडु हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड में अगले 24 से 72 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। साथ ही दिन के समय दिल्ली के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, देहरादून में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो शिमला का 26 डिग्री सेल्सियर रहने वाला है।
दिल्ली 28.0 37.0
श्रीनगर 20.0 30.0
अहमदाबाद 27.0 35.0
भोपाल 21.0 28.0
चंडीगढ़ 31.0 32.0
देहरादून 24.0 31.0
जयपुर 26.0 36.0
शिमला 18.0 26.0
मुंबई 25.0 27.0
लखनऊ 28.0 38.0
गाजियाबाद 25.0 37.0
जम्मू 25.0 32.0
लेह 15.0 28.0
पटना 28.0 37.0
मध्य प्रदेश में बारिश के आसार को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। तकरीबन 15 जिलों में ठीक-ठाक बारिश के आसार है। देश के पश्चिमी क्षेत्रों में 5 से 8 जुलाई तक बढ़िया बारिश हो सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 7 और 8 जुलाई तो ओडिशा में 5 से 9 जुलाई के बीच बारिश होने का अनुमान है।
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें