अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश

अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 08:00 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 08:00 PM IST

ईटानगर, 25 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के लेपराडा, सियांग और लोअर सियांग जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सिजी पुल के पास हुए भूस्खलन के कारण सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लिकाबली-बसर-आलो-मेचुका और लिकाबली-बसर-दपोरिजो सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गये हैं।

लोअर सियांग के उपायुक्त रुज्जुम रक्षप ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिजी पुल क्षेत्र के पास भारी भूस्खलन हुआ।

उन्होंने बताया कि मलबा हटाने के लिए लगाई गई जेसीबी मशीन भी मलबे में दब गई।

उपायुक्त ने उन खबरों को गलत बताया जिसमें भूस्खलन में जेसीबी चालक और दो सहायकों के दबने की बात कही गई थी।

कार्यकारी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण जेसीबी मशीन मलबे में दब गयी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

रक्षप ने बताया कि मलबे को हटाने में कम से कम दो से तीन दिन का समय लगेगा।

लेपाराडा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) टी. पेमा ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी मूसलाधार बारिश से पैदा हुई स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अधिकारी धान की खड़ी फसलों का निरीक्षण कर रहे हैं जो पानी में डूब गयी हैं।

डीडीएमओ ने नदी तट के समीप और भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बाढ़ग्रस्त इलाकों की कड़ी निगरानी कर रहे हैं।’’

येकसिंग के समीप सियांग जिले में भूस्खलन से सड़क संपर्क टूट गया है और आलो-पैंगिन-पासीघाट सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर मलबा गिरने से राजमार्ग पर कई वाणिज्यिक तथा निजी वाहन फंस गए हैं।

भाषा

खारी धीरज

धीरज