Cyclonic storm Tej will hit the country: देश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है। इस तूफान की स्थिति अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों जगहों पर देखी जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने शु्क्रवार को कहा कि दक्षिण पूर्व और उससे सटे दक्षिण पश्चिम अरब सागर में पहले से लो प्रेशर एरिया बना हुआ और यह कम दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। आईएमडी ने कहा है कि यह डिप्रेशन 22 अक्टूबर की सुबह में चक्रवात में बदल सकता है।
Cyclone Tej expected to transform into Very Severe Cyclonic Storm before noon today: IMD
Read @ANI Story | https://t.co/sKsw17perZ#CycloneTej #IMD #arabiansea pic.twitter.com/AA5WxKX68L
— ANI Digital (@ani_digital) October 22, 2023
आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट्स में कहा कि चक्रवाती तूफान तेज 21 अक्टूबर को रात के करीब 11:30 बजे दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर सोकोट्रा (यमन) से 330 किमी पूर्व सलालाह (ओमान) के 690 किमी दक्षिण पूर्व और अल गैदा (यमन) के 720 किमी पूर्व पर केंद्रित था। 22 अक्टूबर को दोपहर तक इसके एक अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना बनी हुई है।
Cyclonic storm Tej will hit the country: वहीं आईएमडी के अनुसार, अरब सागर के ऊपर तूफान 25 अक्टूबर की सुबह अल गैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच से गुजरने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों में इसके और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। इसके कारण तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने संबंधित एजेंसियों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है।
चक्रवाती तूफान को लेकर तटरक्षक बल अलर्ट मोड पर हैं। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और पूर्वी मध्य में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के चलते आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर मछुआरों को वापस बंदरगाह लौटने की सलाह दी गई है। साथ ही आंध्र और तमिलनाडु तट से सटे पानी में कई जहाजों को भी तैनात किया गया है, जिसे जानमाल के नुकसान को रोका जा सके।