Cyclone Tej: आज दोपहर तक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा ‘तेज’, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…

Cyclonic storm Tej will hit the country देश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है। चक्रवात में बदल सकता है।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2023 / 08:45 AM IST,
    Updated On - October 22, 2023 / 08:52 AM IST

Cyclonic storm Tej will hit the country: देश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है। इस तूफान की स्थिति अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों जगहों पर देखी जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने शु्क्रवार को कहा कि दक्षिण पूर्व और उससे सटे दक्षिण पश्चिम अरब सागर में पहले से लो प्रेशर एरिया बना हुआ और यह कम दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। आईएमडी ने कहा है कि यह डिप्रेशन 22 अक्टूबर की सुबह में चक्रवात में बदल सकता है।

Read more: IND vs NZ: टीम इंडिया को एक के बाद एक लगे तीन झटके, ये दिग्गज नहीं खेल पाएंगे मैच, रिप्लेसमेंट के कुछ ऐसी रहेगी प्लेइंग 11! 

चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना

आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट्स में कहा कि चक्रवाती तूफान तेज 21 अक्टूबर को रात के करीब 11:30 बजे दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर सोकोट्रा (यमन) से 330 किमी पूर्व सलालाह (ओमान) के 690 किमी दक्षिण पूर्व और अल गैदा (यमन) के 720 किमी पूर्व पर केंद्रित था। 22 अक्टूबर को दोपहर तक इसके एक अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना बनी हुई है।

Read more: Petrol Diesel Price Today: जनता के लिए राहत की खबर, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई कटौती, यहां देखें ताजा भाव 

Cyclonic storm Tej will hit the country: वहीं आईएमडी के अनुसार, अरब सागर के ऊपर तूफान 25 अक्टूबर की सुबह अल गैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच से गुजरने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों में इसके और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। इसके कारण तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने संबंधित एजेंसियों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

अलर्ट पर तटरक्षक बल

चक्रवाती तूफान को लेकर तटरक्षक बल अलर्ट मोड पर हैं। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और पूर्वी मध्य में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के चलते आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर मछुआरों को वापस बंदरगाह लौटने की सलाह दी गई है। साथ ही आंध्र और तमिलनाडु तट से सटे पानी में कई जहाजों को भी तैनात किया गया है, जिसे जानमाल के नुकसान को रोका जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp