गुजरात। Heavy Rain In Gujarat: मानसून के दस्तक देते ही एक ओर जहां मौसम खूशनुमा हो गया जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर भारी बारिश ने तबाही मचाई है। जिस वजह से कई शहरों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है। वहीं गुजरात में भारी बारिश के बाद कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई है। जहां भारी बारिश के कारण बनासकांठा के अंबाजी इलाके में जलभराव हो गया। यहां सड़कें तो तालाब बन ही चुकी हैं इसके साथ इलाके की दुकानों में भी पानी भर गया है।
दरअसल, गुजरात में मानसून के दस्तक देने के बाद करीब सभी जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। जिस वजह से सड़कों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। तो वहीं दुकानों पर भी बारिश का पाना बर गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक राज्य के उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है।
Heavy Rain In Gujarat: बता दें कि गुजरात के साथ ही दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और नेपाल में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 27 और 28 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नेपाल में हुई बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालत देखने को मिले हैं।
#WATCH | Gujarat: Heavy rainfall causes waterlogging in the Ambaji area of Banaskantha.
(Earlier visuals from the area) pic.twitter.com/4TDqdzJiCm
— ANI (@ANI) June 26, 2024