Heavy Rain In Delhi: मानसून की पहली बारिश में ही लबालब हुई सड़कें, अस्पताल तक पहुंचा पानी, बंद किए गए AIIMS के सभी ऑपरेशन थियेटर

Heavy Rain In Delhi: मानसून की पहली बारिश में ही लबालब हुई सड़कें, अस्पताल तक पहुंचा पानी, बंद किए गए AIIMS के सभी ऑपरेशन थियेटर

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 08:48 AM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 08:48 AM IST

दिल्ली। Heavy Rain In Delhi:  मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून की एंट्री हो चुकी है। मानसून के दस्तक देते ही मौसम भी खूशनुमा हो चुका है। राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव होने लगे हैं। वहीं दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई है। जहां सड़कें तो तालाब बन ही चुकी हैं इसके साथ इलाके की दुकानों में भी पानी भर गया है। बारिश के कारण दिल्ली एम्स में भी पानी भर गया है, जिस वजह लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: Anant Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी से पहले सामूहिक विवाह का आयोजन, अंडरप्रिविलेज्ड लोगों की शादी कराएगा अंबानी परिवार

मरीजों को किया रेफर

बता दें कि इस मूसलाधार बारिश ने दिल्ली के प्रतिष्ठित एम्स अस्पताल का भी हाल बेहाल कर दिया। तेज बारिश के बाद छतों से पानी टपकता दिखाई दिया, जिससे अस्पताल के अंदर भी पानी भर गया। इस दौरान एसी ने भी काम करना बंद कर दिया। इस चलते AIIMS में सभी ऑपरेशन थियेटर बंद रहे। हालात इतने खराब थे कि इमरजेंसी ऑपरेशन भी नहीं किए जा सके। यहां से मरीजों को सफदरजंग या दूसरे सरकारी अस्पतालों में रेफर करना पड़ा है।

Read More: Rahul Dravid On T20 World Cup 2024 Final : फाइनल मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया चौंकाने वाला बयान, पिच और टीम इंडिया को लेकर कह दी ऐसी बात 

बिजली की सप्लाई बंद

ऑपरेशन थिएटर बंद होने के पीछे का कारण एम्स ट्रामा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर जलभराव बताया जा रहा है। बारिश की वजह से ग्राउंड फ्लोर पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जल भराव की स्थिति होने से पूरी बिल्डिंग की बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी है। वहीं बताया गया कि, जब तक ग्राउंड फ्लोर से पानी की निकासी नहीं हो जाती है तब तक बिजली की सप्लाई संभव नहीं है। बिजली की सप्लाई नहीं होने की वजह से ऑपरेशन थिएटर बंद रहे।

वहीं तेज बारिश के चलते राजधानी दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई। लोगों को सड़कों पर निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश की वजह से सड़कों में पानी भर गया है जिस वजह से एक ट्रक डूब गया। झमाझम बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई।