Heavy Rain In Delhi: बारिश ने मचाई तबाही, तालाब में तब्दील हुई सड़कें, यातायात भी हुए प्रभावित

Heavy Rain In Delhi: बारिश ने मचाई तबाही, तालाब में तब्दील हुई सड़कें, यातायात भी हुए प्रभावित

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 07:55 AM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 11:49 AM IST

दिल्ली। Heavy Rain In Delhi: मानसून के दस्तक देते ही एक ओर जहां मौसम खूशनुमा हो गया जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर भारी बारिश ने तबाही मचाई है। जिस वजह से कई शहरों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है। वहीं दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आई है। जहां सड़कें तो तालाब बन ही चुकी हैं इसके साथ इलाके की दुकानों में भी पानी भर गया है।

Read More: Bihar Bridge Collapse Video: एक हफ्ते में चौथा पुल पानी में समाया, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान 

बता दें कि बीती रात करीब आधे घंटे हुई बारिश से दिल्ली-NCR का मौसम सुहाना हो गया। जलती-तपती गर्मी से लोगों को काफी राहत मिल गई है। देर रात से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं भी चल रही है। ऐसे में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं तेज बारिश के चलते राजधानी दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई। लोगों को सड़कों पर निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं भारी बारिश की वजह से सड़कों में पानी भर गया है जिस वजह से एक ट्रक डूब गया।

Read More: CM Sai Visit Delhi: आज दिल्ली जाएंगे सीएम विष्णुदेव साय, वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात 

Heavy Rain In Delhi: दिल्ली में झमाझम बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई। साथ ही कई स्थानों पर जाम की स्थिति रही, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान दफ्तर जाने वाले लोगों को घंटों जाम में खड़े रहना पड़ा। इस बीच रोड पर फिसलन भी देखने को मिली। ऐसे में लोगों को घर से निकलने से पहले चेक कर लेना चाहिए कि जहां सड़कों पर फिसलन है, वहां के रास्तों से बचना चाहिए।