उत्तर बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान

उत्तर बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

कोलकाता, 23 सितंबर (भाषा) मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना है जिससे नदियों में उफान आ सकता है और दार्जीलिंग तथा कलिमपोंग जिलों के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं।

विभाग के निदेशक जी के दास ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहीं संबंधित स्थितियों के चलते 23 से 25 सितंबर तक उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

उन्होंने कहा कि दार्जीलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में इस दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

अधिकारी ने कहा कि माल्दा, उत्तरी दिनाजपुर और दक्षिणी दिनाजपुर जिलों में भी 25 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते उत्तरी बंगाल की विभिन्न नदियां उफान पर आ सकती हैं और दार्जीलिंग तथा कलिमपोंग के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश