राजस्थान में कई जगह भारी बारिश का अनुमान

राजस्थान में कई जगह भारी बारिश का अनुमान

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 12:32 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 12:32 PM IST

जयपुर, 29 जून (भाषा) राजस्थान में मानसून के कारण आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई।

इस दौरान सबसे अधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के रायसिंहनगर (72.3 मिलीमीटर) व पूर्वी राजस्थान के कामां (भरतपुर) में (68 मिलीमीटर) दर्ज की गई है। केंद्र ने पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

मौसम केंद्र ने बताया कि भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 29 जून से दो जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी