Heavy Rain Alert: यहां भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की मौत, मौसम विभाग कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: यहां भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की मौत, मौसम विभाग कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 10:28 AM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 10:31 AM IST

गुजरात: Heavy Rain Alert in Gujarat देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं गुजरात में भारी बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। यहां भारी बारिश से आए बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे गुजरात के लोगों के लिए अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने गुजरात के 11 जिलों के लिए एक बार फिर रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

Read More: जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम, गृहमंत्री ने दिया अभ्यर्थियों को आश्वासन 

Heavy Rain Alert in Gujarat मौसम विभाग के अनुसार, कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, गिरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि गुजरात के कई शहरों में चौथे दिन बुधवार को भी लगातार बारिश होती रही। वडोदरा में स्थिति चिंताजनक है। यहां के कुछ इलाके 10 से 12 फीट पानी में डूबे हुए हैं। राज्य सरकार की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: आज इस राशि के जातकों को व्यापार में मिलेगा लाभ, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बरसेगा पैसा ही पैसा 

PM मोदी ने लिया बाढ़ की स्थिति का जायजा

गुजरात में हाहाकारी बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम पटेल ने लोगों को बचाने के लिए सेनी कई टीमें तैनात की हैं। लोगों का लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वडोदरा में अब तक 5000 से अधिक लोगों को निकाला गया और 1200 अन्य लोगों को बचाया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो