अमरावती। Weather Latest Update in Andhra Pradesh : देश के कई हिस्सों में सर्द हवाओं के साथ जोरदार ठंड का एहसास होने लगा है। ऐसे में आंध्रप्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 29 नवंबर तक चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। IMD ने सोमवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी के समुद्र में एक अवदाब (डिप्रेशन) के प्रभाव के कारण भारी बारिश का अनुमान है।
Weather Latest Update in Andhra Pradesh : मौसम विभाग ने मंगलवार से शुक्रवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा 29 नवंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) और यनम क्षेत्र में भी बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा, कल (रविवार) बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और समीपवर्ती पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के मध्य क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है।
आईएमडी ने भारी बारिश के अलावा 27 से 29 नवंबर तक राज्यभर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान जताया है और यह एससीएपी और रायलसीमा तक सीमित रहेगी। बता दें कि आंध्रप्रदेश में बारिश होने के साथ कई राज्यों में ठंड बढ़ने के आसार भी है। जैसे ही प्रदेश में बारिश होगी वैसे ही कुछ राज्यों में सर्द हवाएं अपना रूप दिखाना शुरू कर देगी।