Road Accident in Jaipur: जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में बृहस्पतिवार को दो वाहनों (एसयूवी) की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह हादसा आंधी थाना क्षेत्र में मनोहरपुरा-दौसा राजमार्ग पर हुआ।
Road Accident in Jaipur: आंधी थाने से मिली जानकारी के अनुसार दो एसयूवी वाहन एक दूसरे से टकरा गए एवं इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। उसने बताया कि शवों को स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है।