कोलकाता में माकपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक

कोलकाता में माकपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 02:56 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 02:56 PM IST

कोलकाता, नौ मई (भाषा) कोलकाता में नामांकन दाखिल करने से पहले निकाली गई रैली के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

यह घटना उस वक्त हुई जब तृणमूल की एक उम्मीदवार और वाम मोर्चा के पांच उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के लिए अलीपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दोनों दलों के समर्थकों के बीच तीखी बहस और नारेबाजी हुई, लेकिन वहां बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया।

तृणमूल की माला रॉय इस बार भी कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जहां उनका मुकाबला माकपा की सायरा शाह हलीम से है।

जादवपुर सीट से माकपा के सृजन भट्टाचार्य, डायमंड हार्बर से प्रतिकुर रहमान, मथुरापुर से शरत चंद्र हलदर और जयनगर सीट से रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार समरेंद्रनाथ मंडल मैदान में उतरे हैं।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश