पार्टी बैठक में पीएमके संस्थापक रामदास और उनके बेटे के बीच तीखी बहस

पार्टी बैठक में पीएमके संस्थापक रामदास और उनके बेटे के बीच तीखी बहस

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 07:34 PM IST

पुडुचेरी, 28 दिसंबर (भाषा) पीएमके पार्टी के अध्यक्ष अंबुमणि ने शनिवार को यहां पार्टी की एक बैठक में अपने पिता और पार्टी संस्थापक एस. रामदास के एक फैसले का विरोध किया, जिसके बाद वरिष्ठ नेता ने तल्ख लहजे में कहा कि जो लोग उनके निर्देशों का पालन नहीं करना चाहते, उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए।

जब पार्टी के संरक्षक रामदास ने घोषणा की कि पार्टी के एक सदस्य मुकुंदन को राज्य युवा शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, तो अंबुमणि ने विरोध जताया और पिता एवं पुत्र के बीच तीखी बहस शुरू हो गयी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य अंबुमणि ने कहा कि मुकुंथन पार्टी में केवल चार महीने पुराने हैं। उन्होंने इस नियुक्ति पर अपना विरोध व्यक्त किया। पार्टी बैठक में रामदास ने जोर देकर कहा, ‘‘चाहे कुछ भी हो, मैं जो कहता हूं उसका पालन किया जाना चाहिए?’’

रामदास ने कहा कि इस पार्टी की स्थापना उन्होंने की है और उनके निर्देशों का पालन नहीं करने वाला उनकी पार्टी में नहीं रह सकता।

इस पर नाराज अंबुमणि ने हाथ में पकड़ा हुआ माइक मेज पर पटक दिया।

मुकुंदन को इस पद पर नियुक्त करने के अपने रुख पर कायम रहते हुए रामदास ने स्पष्ट रूप से कहा कि चाहे कोई भी हों, अगर वे उनके निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश