जयपुर । राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा और धौलपुर में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को धौलपुर 47.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।
Read more : सीएम ने छोटेडोंगर में लगाई सौगातों की झड़ी, स्कूल-कॉलेज समेत किए ये बड़े ऐलान
करौली में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी-अंता में 46.7-46.7 डिग्री, चूरू-बीकानेर-अलवर में 46.4-46.4 डिग्री, वनस्थली-हनुमानगढ में 46.2-46.2 डिग्री, चित्तोडगढ में 46 डिग्री, कोटा में 46.9 डिग्री, नागौर में 45.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45.6 डिग्री, फलौदी में 45.4 डिग्री, जैसलमेर में 45.6 डिग्री, बाडमेर में 44.7 डिग्री, जयपुर में 44.6 डिग्री, सीकर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read more : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को किया ढेर, सर्च अभियान जारी
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात को राज्य के अधिकतर शहरों में तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।विभाग ने आगामी दो दिन दिनों में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई हैं।
Read more : पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना का हमला, 12 की मौत, 60 से अधिक मकान तबाह