ग्रीन कॉरिडोर की मदद से हवाईअड्डे से दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल तक महज 17 मिनट में पहुंचा दिल

ग्रीन कॉरिडोर की मदद से हवाईअड्डे से दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल तक महज 17 मिनट में पहुंचा दिल

ग्रीन कॉरिडोर की मदद से हवाईअड्डे से दक्षिणी दिल्ली के अस्पताल तक महज 17 मिनट में पहुंचा दिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: November 12, 2020 6:31 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) त्योहारी सीजन के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पुलिस ने आईजीआई हवाईअड्डे से लेकर दक्षिणी दिल्ली के एक निजी अस्पताल तक 18 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया और हृदय प्रतिरोपण का इंतजार कर रहे मरीज तक महज 17 मिनट में दिल पहुंचा दिया।

दक्षिण दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल के प्रशासन ने बताया कि हृदय जयपुर में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए 16 साल के एक किशोर का था। इसे विमान से दिल्ली लाया गया। यह हृदय मेरठ के 45 वर्षीय एक मरीज को प्रतिरोपित किया जाना था।

अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हृदय को चार्टर्ड विमान से जयपुर से दिल्ली लाया गया। यह बुधवार को शाम 7:50 बजे हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर पहुंचा। वहां से हृदय को अस्पताल लाने के लिए त्योहारी सीजन और जाम के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर हृदय का इंतजार कर रही अस्पताल की एम्बुलेंस ने 18.3 किलोमीटर की दूरी को महज 17 मिनट में तय कर इसे मरीज तक पहुंचाया।

भाषा अर्पणा नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में