Heart Attack in School Viral Live Video: अहमदाबाद: गुजरात से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 8 साल की गार्गी नामक बच्ची, जो तीसरी कक्षा में पढ़ती थी, की कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई। शुक्रवार सुबह स्कूल में अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
Read More: Sambhal News: प्रशासन ने एक घंटे पहले दिया नोटिस, फिर बावड़ी पर बना अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर, अब मकान मालिक का हुआ बुरा हाल
घटना गुजरात के थलतेज स्थित ‘ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन’ की है। शुक्रवार सुबह गार्गी, हमेशा की तरह स्कूल पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि वह अचानक बेचैनी महसूस करने लगी और पास के बेंच पर बैठ गई। इसके कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गई।
Heart Attack in School Viral Live Video: स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि बच्ची को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। स्कूल में मौजूद स्टाफ ने उसे तुरंत सीपीआर देने का प्रयास किया। इसके बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि गार्गी को कार्डियक अरेस्ट आया था। बच्ची को वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन तमाम प्रयास असफल रहे।
इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्ची की हालत और स्कूल स्टाफ द्वारा की गई मदद की झलक देखी जा सकती है। इस घटना ने गार्गी के परिवार और स्कूल के अन्य बच्चों के बीच गहरा शोक फैला दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों में कार्डियक अरेस्ट दुर्लभ है, लेकिन यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है।
Heart Attack in School Viral Live Video: इस मामले ने स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य जागरूकता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि हर स्कूल में सीपीआर और अन्य प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग होनी चाहिए ताकि ऐसी आपात स्थितियों में त्वरित सहायता दी जा सके। गार्गी की दुखद मृत्यु ने सभी को गहरे सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं को समय पर पहचानना और उपचार देना कितना महत्वपूर्ण है।
विचलित करने वाला वीडियो ये वीडियो अहमदाबाद के एक स्कूल का बताया गया है जहां 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जब बच्ची को अटैक आया और वो कुर्सी पर बैठी, कुर्सी से गिरी, शुरुआती चंद सेकेंड तक किसी का ध्यान नहीं गया। आसपास खड़े स्टाफ़ की फिर नज़र पड़ी और वे बच्ची की… pic.twitter.com/NRRwD3J5i5
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 11, 2025