Delhi Liquor Scam: सिसोदिया के खिलाफ सबूत पेश करेगी ED या मिलेगी जमानत? SC में अहम सुनवाई आज…

Bail to Manish Sisodia in Delhi Liquor Scam! दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 10:07 AM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 10:07 AM IST

 Delhi Liquor Scam: नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सिसोदिया इस मामले में CBI और ED की ओर दर्ज केस में न्यायिक हिरासत में है। पिछली सुनवाई में SC ने जांच एजेंसी ED से सख्त सवाल पूछे थे। कोर्ट ने पूछा था कि सरकारी गवाह के बयान के अलावा सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने के लिए उसके पास क्या सबूत है।

Read more: MP Assembly Election 2023 : आचार संहिता का उल्लंघन..! BJP प्रत्याशी ने CM-PM और आपनी फोटो लगाकर बांटी ये सामग्री, पुलिस जांच में जुटी.. 

जानें पूरा मामला

दरअसल, मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में बंद हैं। इससे पहले 12 अक्टूबर को मामले को लेकर सुनवाई टल गई थी। बता दें कि मनीष सिसोदिया के दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम रहते सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था और बाद में तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर लिया था।

Read more: Aligarh Video Viral: श्रीराम बारात शोभायात्रा के दौरान बवाल, दो समुदायों में जमकर चले सरिया और तलवार, 2 लोग गंभीर रूप से घायल 

चार्जशीट में ED का दावा

 Delhi Liquor Scam: ED के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए 14 फोन और 43 सिम कार्ड बदले थे, और उनमें से पांच सिम कार्ड मनीष सिसोदिया के नाम पर ही थे। दिल्ली कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने ये भी दावा किया है कि मनीष सिसोदिया और अन्य अरोपियों ने 170 बार मोबाइल फोन बदले और फिर उन्हें तोड़ दिया, जिससे 1.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शराब घोटाले में बड़े पैमाने पर सबूतों को नष्ट किया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp