Sambhal Mosque Survey Case : संभल मस्जिद सर्वे मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.. निचली अदालत के फैसले को दी गई चुनौती, CJI की बेंच सुनाएगी अपना फैसला

Sambhal Mosque Survey Case : संभल मस्जिद सर्वे मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.. निचली अदालत के फैसले को दी गई चुनौती | Latest UP News in Hindi

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 08:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 08:41 AM IST

नई दिल्ली। Sambhal Mosque Survey Case : सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश के संभल में मुगलकालीन मस्जिद का सर्वेक्षण कराने संबंधी एक जिला अदालत के 19 नवंबर के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 29 नवंबर की अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ शाही जामा मस्जिद, संभल की प्रबंधन समिति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने वाली है।

read more : Horoscope 29 November 2024 : मेष समेत इन राशियों के लिए होगा आज का दिन बेहद ही खास, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं 

याचिका में सिविल जज द्वारा पारित 19 नवंबर के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है, ‘‘जिस जल्दबाजी में सर्वेक्षण की अनुमति दी गई और एक दिन के भीतर ही सर्वेक्षण किया गया तथा अचानक मात्र छह घंटे के नोटिस पर दूसरा सर्वेक्षण किया गया, उससे व्यापक सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ तथा इससे देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को खतरा है।’’

 

बता दें कि संभल में 19 नवंबर से तनाव व्याप्त है, जब अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, क्योंकि दावा किया गया था कि इस स्थल पर पहले हरिहर मंदिर था। संभल में 24 नवंबर को हिंसा भड़क उठी जब प्रदर्शनकारी मस्जिद के पास एकत्र हुए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो