राम जन्म भूमि मामला: 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में हो सकता है फैसला, मध्यस्थता कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

राम जन्म भूमि मामला: 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में हो सकता है फैसला, मध्यस्थता कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

राम जन्म भूमि मामला: 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में हो सकता है फैसला, मध्यस्थता कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: August 1, 2019 4:56 pm IST

नई दिल्ली: राम मंदिर मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में फैसले के लिए बनाई गई मध्यस्थता कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिर्पो सौंप दी है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मध्यस्थता कमेटी को निर्देश देते हुए 1 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया था।

Read More: एडहॉक टीचर्स को यूजीसी ने दी बड़ी खुशखबरी, इसी साल होंगे परमानेंट, निर्देश जारी

इससे पहले 18 जुलाई को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने मामले में मध्यस्थता कर रही कमिटी की रिपोर्ट देख कर कहा था, “हम 2 अगस्त को केस सुनवाई के लिए लगाने का आदेश देते हैं। अगर ज़रूरत लगी तो उसी दिन से सुनवाई शुरू कर दी जाएगी। कोर्ट ने मध्यस्थता कमिटी से 1 अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा था।

 ⁠

Read More: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) बिल पर बवाल, एम्स समेत दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल, विरोध के कारण समेत अन्य पहलुओं को समझिए

ऐसा माना जा रहा था कि राम जन्म भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 15 अगस्त के बाद आएगा, लेकिन कोर्ट ने पहले 18 जुलाई तक और अब 1 अगस्त तक रिपोर्ट मांग कर स्पष्ट संकेत दिए हैं कि सुनवाई शुरू करने की मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

Read More: सिग्नल तोड़ने पर ट्रैफिक जवान ने रोकी गाड़ी, तो विधायक की पत्नी बोलीं- CM को फोन कर सस्पेंड करवा दूंगी

क्या है मामला
अयोध्या मामले को लेकर साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राचीन हिंदू मंदिर होने की बात स्वीकार करते हुए इस तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया था। कोर्ट के आदेशानुसार इस जमीन को दो तिहाई हिस्सा हिंदू पक्ष को मिला था, जबकि एक तिहाई हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया गया था। फैसले से असंतुष्ट सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। तब से मामला लंबित है। इस साल मार्च में कोर्ट ने विवाद को मध्यस्थता के जरिए हल करने का सुझाव दिया। इसके लिए 3 सदस्यों की एक कमिटी का गठन किया। 10 मई को कोर्ट ने कमिटी का कार्यकाल 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था।

Read More: कार्यक्रम के दौरान फिर बिगड़ी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ​तबीयत, राष्ट्रगान के बीच में ही बैठना पड़ा


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"