Bulldozer Action

Bulldozer Action: “मंदिर हो या दरगाह…सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि” जानें बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Bulldozer Action: "मंदिर हो या दरगाह...सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि'' जानें बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Edited By :   Modified Date:  October 1, 2024 / 01:31 PM IST, Published Date : October 1, 2024/1:29 pm IST

नई दिल्ली: Bulldozer Action बुलडोजर एक्शन पर आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि सड़क के बीच धार्मिक निर्माण गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी।

Read More: MP Navratri Garba Security: गरबा के बाद महिलाओं और युवतियों को घर तक छोड़ने जाएगी पुलिस, आयोजन स्थल पर तैनात रहेंगे 1500 से ज्यादा जवान 

Bulldozer Action जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विश्वनाथन की बेंच ने कहा कि कोई भी शख्स आरोपी या दोषी है तो यह डेमोलेश का आधार नहीं हो सकता है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा देश भर में तोड़फोड़ पर गाइडलाइन बनाएगा, तब तक बुलडोजर पर अंतरिम रोक वाला फैसला जारी रहेगा। कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसला सुनाए जाने तक बुलडोजर एक्शन पर रोक जारी ही रहेगी।

Read More: #SarkarOnIBC24 : ‘पोस्टर वार’..गुटबाजी की बयान! पूर्व MLA Shakuntala Sahu की छिपाई तस्वीर

पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाते हुए कहा था कि सिर्फ ऐसे जगह पर कार्रवाई होगी, जो सार्वजनिक स्थान है। इस जगह पर अ​तिक्रमण हटाने की छूट होगी। इस मामले में यूपी, एमपी और राजस्थान की ओर से सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता पेश हुए। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान आज पूछा कि क्या दोषी करार देने पर भी किसी की संपत्ति तोड़ी जा सकती है? जिस पर एसजी तुषार ने कहा कि नहीं, यहां तक कि हत्या, रेप और आतंक के केस के आधार पर भी नहीं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो