मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी ड्रामे के बीच आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विधायकों से मिले पत्रों को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को हुई सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल को समर्थन पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच सुबह साढ़े 10 बजे इसपर सुनवाई करेगी।
Read More: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- अजित पवार को किया गया ब्लैकमेल, जल्द करूंगा खुलासा
ज्ञात हो कि शनिवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण के बाद रविवार को कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट में तीन सदस्यीय पीठ इसपर सुनवाई कर रही है। राज्यपाल ने 30 नवंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट जल्द फ्लोर टेस्ट का आदेश दे सकता है।
Read More: CG Assembly: आज से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
उधर होटल में ठहरे विधायकों पर लगातार पार्टियां नजर रखे हुए हैं। कई विधायकों के होटल भी बदले जा रहे हैं। देर रात सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ भी लगभग 50 मिनट तक मुलाकात की।