Jyoti Priya Mallick: राशन घोटाले मामले में गिरफ्तार मंत्री की बिगड़ी तबीयत, निगरानी के​ लिए विशेषज्ञ टीम गठित

Jyoti Priya Mallick Health Down: पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार वन मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक की तबीयत और बिगड़ गई है।

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 10:35 AM IST

Jyoti Priya Mallick Health Down : कोलकाता। पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार वन मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक की तबीयत और बिगड़ गई है। इसके बाद राज्य संचालित एसएसकेएम अस्पताल ने उनकी स्थिति की निगरानी के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक करोड़ों रुपए के राशन घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार ज्योति प्रिया मल्लिक का बीती रात ब्लड शूगर बढ़ गया।

Read more: Cricket Match in Raipur 2023: रायपुर में होने वाले T20 मैच के लिए तैयारी शुरू, ऐसे बुक कर सकेंगे टिकट, जानिए क्या है कीमत

डॉक्टरों को इसकी जानकारी मिलते ही ज्योति प्रिया मल्लिक को ब्लड शूगर बढ़ने के बाद प्रेसीडेंसी जेल से एसएसकेएम अस्पताल लाया गया। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती मंत्री ने बुधवार सुबह अपने शरीर के बाएं हिस्से के सुन्न होने की शिकायत की। अभी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Jyoti Priya Mallick Health Down : अधिकारी ने बताया कि हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। समग्र जांच के लिए, हमने एक टीम बनाई है, जिसमें न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभागों से एक-एक डॉक्टर शामिल हैं। वे उनकी स्थिति की निगरानी करेंगे और कार्रवाई का अगला तरीका निर्धारित करेंगे। हाई शुगर लेवल और अन्य बीमारियों से पीड़ित मल्लिक को इस अक्तूबर में गिरफ्तार किया गया था।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp