New guidelines for Tobacco: नई दिल्ली। तम्बाकू और सिगरेट के बढ़ते खतरे को देखते हुए फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नए निर्देश जारी करते हुए लिखा कि अब सिगरेट के हर पैकेट पर बड़े अक्षरों में चेतावनी लिखनी होगी। चेतावनी इस प्रकार है- ‘तंबाकू सेवन यानी अकाल मृत्यु’ लिखना। इससे पहले तम्बाकू जनित पदार्थों के पैकेट पर तंबाकू यानी दर्दनाक मौत लिखा होता था। 1 दिसंबर, 2022 से यह नियम लागू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- मंकीपॉक्स बीमारी में ये वैक्सीन कारगार, बुजुर्गों को खतरा कम, आपने लगवाया क्या ये टीका
New guidelines for Tobacco: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से संशोधित नियमों को 21 जुलाई से जारी कर दिया गया हैं। इसी तरह तम्बाकू उत्पादों के हर पैकेट के पीछे के हिस्से पर काले रंग के बैकग्राउंड पर बड़े और सफेद अक्षरों में और भी जानकारियां लिखनी होंगी जैसे तम्बाकू का सेवन आज से ही बंद करें और तम्बाकू छोड़ने में मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (1800-11 2356) आदि लिखना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें- लाश को नसीब नहीं हुआ श्मशान, बीच सड़क पर जलाई चिता, ग्रामीणों ने लगाए कई गंभीर आरोप
New guidelines for Tobacco: सिगरेट और तम्बाकू का सेवन बहुत ही खतरनाक होता हैं जो इसका सेवन करता हैं उसको तो खतरा रहता हैं।लेकिन सबसे ज्यादा खतरा इसका सेवन ना करने वालो को होता हैं । सबसे बड़ी वजह हैं सार्वजनिक स्थानों पर सेवन करना । लेकिन सिगरेट पीने वाले किसी भी गाइडलाइन पालन करते हैं । वो अपने साथ -साथ आम जन को प्रभावित करते हैं। वहीं 18 साल से छोटे किसी भी बच्चे को सिगरेट या तम्बाकू उत्पाद बेचना कानूनन अपराध है और ऐसे करने वाले लोगों को 7 साल की जेल और 1 लाख रुपए तक का जुर्माना भरने की सजा दी जा सकती है।