डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री अगले हफ्ते बैठक करेंगे

डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री अगले हफ्ते बैठक करेंगे

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 05:06 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 05:06 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्री मुख्य प्राथमिकताओं और जन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने संबंधी कार्यों पर चर्चा करने के लिए अगले हफ्ते यहां बैठक करेंगे।

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया के 77वें क्षेत्रीय समिति सत्र में पूरे क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी तथा वैश्विक एवं क्षेत्रीय साझेदार संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं। यह सत्र, क्षेत्र में वैश्विक स्वास्थ्य संस्था की वार्षिक संचालन बैठक है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक बयान के अनुसार, डब्ल्यूएचओ महानिदेशक डॉ. टेड्रोस ए. घेब्रेसियस, क्षेत्रीय निदेशक साइमा वजीद और वैश्विक स्वास्थ्य संस्था के अधिकारी सात से नौ अक्टूबर तक बैठक में शामिल होंगे।

बयान के अनुसार, क्षेत्रीय समिति सत्र की मंत्री स्तरीय बैठक में, किशोर स्वास्थ्य देखभाल पर चर्चा की जाएगी। इसका उद्देश्य क्षेत्र की आबादी में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले किशोरों की अनूठी जरूरतों को पूरा करना है।

हर साल की तरह, क्षेत्रीय समिति सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज और स्वास्थ्य संबंधी सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा करेगी।

बयान के अनुसार, क्षेत्रीय समिति दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय स्वास्थ्य आपात कोष बढ़ाने पर भी चर्चा करेगी।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश