नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण अभियान के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। कोरोना वैक्सीन को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने बड़ा ऐलान किया। हर्षवर्धन ने कहा कि पूरे देश में फ्री में कोरोना की वैक्सीन लगेगी।
Read More News: नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे एक और किसान की मौत, हार्ट अटैक आने से थमी सांसें
मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Read More News: सौदान की जगह ‘शिव’…नया साल, नया चेहरा! सौदान सिंह बीजेपी को ऊंचाइंयों तक ले गए, तो उन्हें जिम्मेदारी से क्यों हटाया?
स्वास्थ्य मंत्री ने जीटीबी अस्पताल जाकर ड्राई रन की तैयारियों का रिव्यू भी किया। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सुरक्षित और असरदार वैक्सीन हमारी प्राथमिकता है। पोलियो के वैक्सीनेशन के वक्त भी कई तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई और आज देश पोलियो मुक्त हो चुका है।
Read More News: आठ जनवरी से भारत और ब्रिटेन के बीच फिर शुरू होगी विमान सेवा, हफ्ते में सिर्फ 30 उड़ानों की