बूंदी। BJP leader with woman Video : राजस्थान के बूंदी जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी नेता की सरेआम गुंडागर्दी देखी जा रही है। वीडियो में साफतौर से देखा जा रहा है कि बीजेपी नेता एक महिला को बेहरमी से पीट रहा है और साथ ही गंदी गालियां भी दे रहा है। घटना के बाद पीड़ित महिला ने हिण्डोली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
BJP leader with woman Video : राजस्थान में नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि, ‘सत्ता और संगठन के संरक्षण में भाजपा के नेताओं की गुंडई चरम पर है! हिंडोली भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा महिला से सरेआम गालीगलौज एवं मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया गया यह अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री जी क्या आपने भाजपाइयों को गुंडागर्दी की खुली छूट दे दी है? आपकी सरकार इस प्रकार के कृत्य करने वालों दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा?’
सत्ता और संगठन के संरक्षण में भाजपा के नेताओं की गुंडई चरम पर है! हिंडोली भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा महिला से सरेआम गालीगलौज एवं मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया गया यह अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।@BhajanlalBjp जी, क्या आपने भाजपाइयों को गुंडागर्दी की खुली छूट दे दी है ?
क्या… pic.twitter.com/Xi8X51OrJb
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) October 10, 2024