कर्नाटकः disqualified MLA Gowri Shankar विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में जेडीएस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल हाईकोर्ट ने तुमकुर विधायक गौरी शंकर को गुरुवार को अयोग्य घोषित कर दिया। विधानसभा चुनाव से पहले विधायक का आयोग्य होना जेडीएस के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।
disqualified MLA Gowri Shankar मिली जानकारी के अनुसार जेडीएस विधायक पर 32 साल की उम्र के लोगों को 16,000 फर्जी पॉलिसी बीमा बांड जारी करने का आरोप लगाया गया था। गौरी शंकर के खिलाफ शिकायत में दावा किया गया है कि उन्होंने 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन हासिल करने के प्रयास में नकली बांड बांटे।
गौरी शंकर ने तुमकुर ग्रामीण का प्रतिनिधित्व करते हुए 5640 मतों के अंतर से 2018 में कर्नाटक विधानसभा का चुनाव जीता। वह 2008 के विधानसभा चुनाव में मुधुगिरी सीट के लिए दौड़े और जीते।
Karnataka High Court has disqualified JD(S) MLA from Tumkur Rural constituency Gowri Shankar in connection with luring voters with fake insurance bonds in 2018
— ANI (@ANI) March 31, 2023