Havan worship for Lalu's better health, fans wish him a speedy recovery

लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजन, प्रशंसकों ने की जल्द ठीक होने की कामना

Havan worship for Lalu's better health, fans wish him a speedy recovery

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: July 8, 2022 1:42 pm IST

(people praying for lalu prasad better health) बिहार के जहानाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तबियत में सुधार को लेकर यादव के प्रशंसक और राजद कार्यकर्ता ने हवन किया। साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सलामती की दुआ भी की जा रही है। बीते दिनों पहले लालू प्रसाद की तबियत खराब होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

ये भी पढ़े: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात बहाल

बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली ले जाया गया

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव अपने निवास स्थान पर सीढ़ियों से गिरने की वजह से उनको काफी चोट आई। जिसके बाद उन्हें पटना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसके बाद तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर किया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़े:छत्तीसगढ़: रेप के बाद हत्या का मामला, BJP ने निर्भया कांड सेकंड बताया, 14 जुलाई को राजभवन मार्च का ऐलान

पहले से कई बिमारियों से पीड़ित है लालू

(people praying for lalu prasad better health) एम्स नई दिल्ली के मेडिकल बुलेटिन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।  लेकिन एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक लालू की हालत स्थिर है जल्दी ही उन्हें सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से ही डायबिटीज, किडनी व दिल की गंभीर बीमारी से साथ पीड़ित लालू प्रसाद यादव के दायें कंधे की हड्डी के अलावा पेल्विक और फीमर जांघ की हड्डी में भी हल्का फैक्चर है। साथ ही पसली में भी चोट आई है जिसके वजह से उनकी हालत में सुधार में वक्त लग रहा है।

 

 
Flowers