हरियाणा : रोडरेज की घटना में दो लोगों पर चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर

हरियाणा : रोडरेज की घटना में दो लोगों पर चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 07:55 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 07:55 PM IST

सोनीपत, 22 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के सोनीपत जिले में एक कार की मोटरसाइकिल से कथित तौर पर टक्कर होने के बाद युवकों के एक समूह ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल हुए युवकों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिला पुलिस प्रवक्ता रविंदर सिंह ने बताया कि जिले के फैजबाजार में रहने वाला दीपक सोमवार रात अपने दोस्त विभोर, मोनू और सागर छाबड़ा के साथ अपनी कार से सेक्टर-14 के बाजार गया था।

उन्होंने बताया कि दीपक अपनी कार खड़ी कर रहा था कि तभी सामने से एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचा।

सिंह ने बताया कि दीपक की कार युवक की बाइक से टकरा गयी, जिसपर विवाद शुरू हो गया।

शिकायतकर्ता दीपक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी बाइकसवार ने अपने पांच से सात साथी बुला लिए, जिन्होने आते ही उसके व उसके दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमले में दीपक के पेट, छाती पर चाकू से कई वार किये गये साथ ही मोनू नाम के युवक के हाथ पर भी चाकू लगा है।

सिंह ने बताया कि हमलावरों में से एक की पहचान संदीप दहिया के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हमले में घायल दोनों युवकों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर है और उसका उपचार एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि सेक्टर 27 थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र