हरियाणा: अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति घायल

हरियाणा: अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति घायल

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 08:06 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 08:06 PM IST

जींद, एक दिसंबर (भाषा) हरियाणा के जींद में रविवार को एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जुलाना में करसोला माइनर के नजदीक हुई और घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब सिरसा जिले के जोधकां गांव के रहने वाले चंद्रपाल (32), राजेश (30) और गोलू (28) बाइक पर सवार होकर जींद से जुलाना की ओर आ रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि बाइक सवार लोग जब करसोला माइनर के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे चंद्रपाल और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वहीं राजेश को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया है।

जुलाना थाना प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करसोला माइनर के पास एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गयी।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र