हरियाणा: कुरुक्षेत्र में मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर नाबालिग ने आत्महत्या की

हरियाणा: कुरुक्षेत्र में मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर नाबालिग ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - January 31, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - January 31, 2025 / 09:01 PM IST

कुरुक्षेत्र, 31 जनवरी (भाषा) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में 15 वर्षीय एक लड़के ने परिवार के सदस्यों द्वारा मोबाइल फोन पर ‘गेम’ खेलने से रोके जाने पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के उपनिरीक्षक कमल राणा ने बताया कि शादीपुर शहीदान गांव में रहने वाला नौवीं कक्षा का छात्र कथित तौर पर ‘गेम’ का आदी था, जिससे उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

राणा ने बताया, “जब परिवार के सदस्यों ने उसे गेम खेलने से रोका, तो वह बृहस्पतिवार को घर छोड़कर अपने गांव के पास दिल्ली-अमृतसर रेल पटरी पर चला गया, जहां उसने आत्महत्या कर ली।”

अधिकारी ने बताया कि छात्र का शव कुरुक्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर धीरपुर रेलवे स्टेशन के पास बरामद किया गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिवार को सौंप दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश