हरियाणा चुनाव : भाजपा और कांग्रेस के कई बागी नेताओं ने अपना नाम वापस लिया

हरियाणा चुनाव : भाजपा और कांग्रेस के कई बागी नेताओं ने अपना नाम वापस लिया

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 01:01 AM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 01:01 AM IST

चंडीगढ़, 16 सितंबर (भाषा) हरियाणा में पार्टियों द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज होकर चुनावी मैदान में उतरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सोमवार को अपना नाम वापस ले लिए।

पांच अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होने के बाद राज्य की 90 विधानसभा सीट पर अब 1,031 उम्मीदवार रह गए।

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 1,559 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से जांच के बाद 1,221 नामांकन पत्र वैध पाए गए और इनमें से 190 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब 1,031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए।

सोमवार को नामांकन वापस लेने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इनमें से कई बागी उम्मीदवारों से संपर्क किया और उन्हें पीछे हटने के लिए राजी कर लिया।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 1,031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

भाषा जितेंद्र आशीष

आशीष