चंडीगढ़, आठ नवंबर (भाषा) हरियाणा में डायअमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक की कमी होने के विपक्षी दलों के दावों का खंडन करते हुए राज्य के मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार ने किसानों को पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राणा ने विपक्षी नेताओं पर डीएपी उर्वरक की आपूर्ति को लेकर गलत सूचना फैलाने और ‘‘किसानों को गुमराह करने’’ का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार रबी फसलों के मौसम में उन्नत पैदावार को लेकर डीएपी की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को डीएपी उर्वरक की ‘‘कमी’’ के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह ‘‘संकट’’ उर्वरक के आयात तथा भंडारण में कमी के साथ इस पर मिलने वाले अनुदान में कटौती के कारण पैदा हुआ है।
राणा ने एक बयान में कहा कि सुरजेवाला के दावों के विपरीत, हरियाणा सरकार पहले ही 2.38 लाख मीट्रिक टन डीएपी जारी कर चुकी है, जो 24 सितंबर से 25 मार्च तक रबी मौसम के लिए आवश्यक कुल 3.48 लाख मीट्रिक टन की तुलना में एक महत्वपूर्ण अंश है।
मंत्री ने कहा कि राज्य भर में क्रमशः लगभग 24 लाख हेक्टेयर और 10 लाख हेक्टेयर में बोई गई गेहूं तथा सरसों की फसलों को अब तक उर्वरक भंडारण से अच्छी सहायता मिली है।
कृषि मंत्री ने विभागीय आंकड़ों का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया कि राज्य की डीएपी आपूर्ति पिछले वर्ष की आवश्यकता के अनुरूप है।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
अविनाश